Wikipedia

Search results

Monday, 20 July 2015

SSC in H!nD!

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज

 प्रिय पाठकों,
‘SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार श्रृंखला को जारी रखते हुए, हम आपको क्वांट सेक्शन में अंतर्गत आने वाली Trignometric  from the Advanced Maths  क्विज उपलब्ध करा रहे हैं जोकि एसएससी और ऍफ़सीआई परीक्षा के सभी प्रतिभागियों के लिए मददगार हो सकती है।

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. कॉर्निया की एक असमान वक्रता से आमतौर होने वाला दृष्टि विकार है—
(A)  निकट दृष्टि दोष (nearsightedness) 
(B) दृष्टिवैषम्य (astigmatism)
(C) वर्णान्धता (colour blindness) 
(D) रतौंधी (night blindness)

SSC CGL – 2015 परीक्षा (मध्य) के प्रवेश पत्र डाउन लोड करें

प्रिय पाठको,

SSC ने मध्य क्षेत्र के लिए SSC CGL - 2015. के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है l ये परीक्षा 09/08/2015 और 16/08/2015 को आयोजित की जाएगी l अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र दिए गए लिंक से डाउन-लोड कर सकते हैं l

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : English Quiz

Directions (1 - 5): Four words have been written out of which three are correctly spelt and one is wrongly spelt. Find the wrongly spelt word out of the four responses.
1.(a) Eminent 
  (b) Iminent
  (c) Eloquent 
  (d) Exuberant

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : रीजनिंग क्विज

निर्देश (1-6) : प्रश्न में दिए गए विकल्पों में उसे शब्द को चुनेतो दिए गए शब्द के वर्णों सेमिलकर नहीं बना है?  1.  REPUBLICAN 
(1) CLIP    
(2) PURE   
(3) ANKLE   
(4) BANE

2.  ESTRANGE 
(1) GENERATE   
(2) SERGEANT  
(3) REAGENTS  
(4) GREAT

3. ‘COMPREHENSION’
(1) COMPRISE   
(2) PENSION  
(3) ONION   
(4) PREACH

4.  MISFORTUNE 
(1) FORT    
(2) TURN   
(3) SOFT   
(4) ROAM

5. ‘CONCENTRATION’
(1) CONCERN  
(2) NATION   
(3) TRAIN   
(4) CENTRE

6. ‘REFORMATION’ 
(1) REFRAIN  
(2) MOTION   
(3) REFRACT   
(4) FORMAT

निर्देश (7-10) : प्रश्न में दिए गए विकल्पों में उसे शब्द को चुनेतो दिए गए शब्द के वर्णों सेमिलकर बना है ?
7. ‘MULTIPLICATION’ 
(1) MUTUL   
(2) LIMITATION 
(3) APPLICATION  
(4) NOTION

8.  STRANGULATION 
(1) TRIANGLE   
(2) GARLAND   
(3) ROASTING   
(4) TRAUMA

9. ‘DETERMINATION’
(1) DECLARATION  
(2) NATIONAL   
(3) TERMINATED  
(4) DEVIATION

10. MANUFACTURE 
(1) FRACTURE   
(2) MANNER   
(3) MATTER   
(4) FACE

उत्तर 

1 - (3)
2 - (1)
3 - (4)
4 - (4)
5 - (4)
6 - (3)
7 - (2)
8 - (3)
9 - (3)
10- (4)

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज

1. तीन वर्ष पूर्व एक परिवार की औसत आयु 29 वर्ष थी l पिता की आयु माता की आयु से 4 वर्ष अधिक है l पुत्री की आयु पुत्र से 4 वर्ष अधिक है l माँ की आयु, पुत्री की आयु के दोगुने तीन गुने अधिक है, पिता की वर्तमान आयु है —
(a) 48 वर्ष   
(b) 50 वर्ष   
(c) 52 वर्ष  
(d) 54 वर्ष

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : सामाजिक सुधार आंदोलन-1

प्रिय पाठकों

‘SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार श्रृंखला को जारी रखते हुए, हम भारतीय इतिहास से सम्बंधित सामाजिक सुधार आंदोलन-1   उपलब्ध करा रहे हैं जोकि एसएससी और ऍफ़सीआई परीक्षा के सभी प्रतिभागियों के लिए मददगार हो सकती है।

SSC CGL – 2015 परीक्षा (मध्यप्रेदश क्षेत्र) के प्रवेश पत्र डाउन लोड करें

प्रिय पाठको,

SSC ने मध्यप्रदेश क्षेत्र के लिए SSC CGL - 2015. के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है l ये परीक्षा  09/08/2015 और 16/08/2015 को आयोजित की जाएगी l अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र दिए गए लिंक से डाउन-लोड कर सकते हैं l


SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : एडवांस क्वांट क्विज

प्रिय पाठकों,
‘SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार श्रृंखला को जारी रखते हुए, हम आपको क्वांट सेक्शन में अंतर्गत आने वाली  Advanced Maths  क्विज उपलब्ध करा रहे हैं जोकि एसएससी और ऍफ़सीआई परीक्षा के सभी प्रतिभागियों के लिए मददगार हो सकती है।

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : भोतिक शास्त्र प्रश्नोत्तरी

1. सूर्य का प्रकाश हम तक पहुंचने में लगभग—
A.2 मिनट का समय लेता है
B.4 मिनट का समय लेता है
C.8 मिनट का समय लेता है
D.16 मिनट का समय लेता है

SSC CGL – 2015 (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) के अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउन लोड करें

प्रिय पाठकों,
SSC उत्तर पश्चिम क्षेत्र ने SSC CGL – 2015 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है l परीक्षा आयोजन 09/08/2015 और 16/08/2015 को किया जायेगा l अभ्यर्थी निम्न दिए गए लिंक से प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं l




SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : रीजनिंग क्विज

निर्देश (1-10) : दिए गये विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/संख्या ज्ञात करें l 
1.  प्रकाश : अंधेरा : ज्ञान:?
(a) अज्ञान
(b) बुद्धिमता 
(c) चमक
(d) प्रतिभा

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : English Quiz

Directions (1–5): In the following questions, choose the word opposite in meaning to the given bold word.
1.OMIT
(a) exclude 
(b) include
(c) undertake
(d) add

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज

1. एक टायर में 2 पंचर है, पहला पंचर टायर को 9 मिनट में सपाट कर देगा और दूसरा पंचर अकेला इसे 6 मिनट में सपाट कर देगा l यदि पंचर वाले स्थान से हवा के रिसाव की दर एक सामान है, तो दोनों पंचर टायर को कितने समय में सपाट करेंगे?       
(A)1 1/2 मिनट
(B)3 1/2 मिनट
(C)3 3/5 मिनट
(D)4 1/4 मिनट

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : इतिहास परीक्षा

1.  अरबिंदो घोष ने अलीपुर षड्यंत्र मामले में बचाव किया था
(A) तेज बहादुर स्पू का 
(B) मोतीलाल नेहरु का 
(C) जवाहर लाल नेहरु का 
(D) चितरंजन दास का

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : प्रसिद्ध स्थानों के विषय में सामान्य ज्ञान

1. भारतीय कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है—
A. नई दिल्ली में 
B. कलकत्ता में 
C. चेन्नई में 
D. मुंबई

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : Advanced Quant Quiz

प्रिय पाठकों,

‘SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार श्रृंखला को जारी रखते हुए, हम आपको क्वांट सेक्शन में अंतर्गत आने वाली Trignometric  from the Advanced Maths  क्विज उपलब्ध करा रहे हैं जोकि एसएससी और ऍफ़सीआई परीक्षा के सभी प्रतिभागियों के लिए मददगार हो सकती है।

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग किया जाता है -
(A) लवण में
(B) ग्लास में
(C) उर्वकों (Fertiliser) में
(D) औषधि (Medicine)

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : English Quiz On Synonyms

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज

1. एक व्यक्ति ने घोड़ा और तांगा 20,000 रुपए में ख़रीदा,  उसने घोड़े मो 20% लाभ पर और तांगे को 10% हानि पर बेच दिया l  इस प्रकार से उसे पुरे सौदे पर 2% का लाभ हुआ l घोड़े का विक्रय मूल्य था :      
(a) 7200
(b) 7500
(c) 8000
(d) 9000

No comments:

Post a Comment