गुजरात के तमाम इलाकों में 19 सितंबर से भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी करदिया है. ऐसा अनुमान है कि गुजरात के तमाम इलाकों में 19 से लेकर 20 सितंबर तक 12 से लेकर 25 सेमी प्रति दिन के हिसाब से झमाझम बारिश होने की संभावना है.
इसी के साथ महाराष्ट्र के विदर्भ और दक्षिण मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों के लिए मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के मुताबिक 15 तारीख को एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी से दक्षिण ओडिशा और उत्तरी ओडिशा में दाखिल हुआ था. समुद्र से जमीन पर दाखिल होने के 24 घंटों बाद ये वेदर सिस्टम और ताकतवर होकर एक डिप्रेशन में तब्दील हो गया. इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों में 12 से लेकर 24 सेमी की बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. ये डिप्रेशन मध्य भारत में नागपुर के पास पहुंच कर और ताकतवर हो गया. इस समय इसको डीप डिप्रेशन कहा जा रहा है.
इस डीप डिप्रेशन में जहां एक तरफ बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं तो वहीं अरब सागर से भी नम हवाओं का मिलन इस सिस्टम में हो रहा है. इस स्थिति के चलते विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. ये बारिश अगले 48 घंटों तक जारी रहने की आशंका है.
मध्य भारत में नागपुर से होता हुआ ये डीप डिप्रेशन गुजरात की तरफ रुख करेगा. ऐसा अनुमान है कि 19 तारीख को गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मूसलाधार बारिश का ये दौर 20 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है.
इस आशंका के चलते गुजरात के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. गुजरात के बाद ये वेदर सिस्टम राजस्थान होते हुए जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगा. यहां पर इसका टकराव एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होने की आशंका है. अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल के तमाम इलाकों में भारी बारिश 21 से लेकर 23 सितंबर तक देखी जाएगी.
No comments:
Post a Comment